James Anderson cleans up Shubman Gill (50) and vice-captain Ajinkya Rahane (0) in the same over. India have lost four batsmen. Ajinkya Rahane dismissed bowled for a duck by Anderson, 7th consecutive innings without fifty for Rahane since his century at MCG in 2020. 8th duck for Rahane in Tests and 4th against England.5th time Anderson has dismissed Rahane in Tests, 2nd time in India and 2nd time for a duck as well.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आज 5वां और आखिरी दिन है। चेन्नई टेस्ट को जीतने के लिए भारत के इंग्लैंड ने चौथे दिन 420 रन का लक्ष्य रखा। पांचवें दिन भारत ने 39 रन पर 1 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। खबर लिखे जाने तक भारत ने 27 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए थे। जेम्स एंडरसन ने एक ही ओवर में शुभमन गिल और अंजिक्य रहाणे को चलता कर टीम इंडिया को दोहरे झटके दिए।
#JamesAnderson #ShubmanGill #AjinkyaRahane